Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

ऊर्जा मंत्री ने हदां में किया नए पुलिस थाने का उद्घाटन

अभिनव न्यूज। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय और आमजन में विश्वास बना रहे, इसके लिए पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें। ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को हदां में नवीन पुलिस थाने के उद्घाटन अवसर पर यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की 2023 की बजट घोषणा में हदां में नवीन पुलिस थाना स्वीकृत हुआ। इस थाने से आस-पास के 50 गांव जुड़ेंगे। इससे पुलिस तंत्र और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 की बजट घोषणा में रणजीतपुरा में पुलिस थाना खोला गया था। कोलायत भौगोलिक दृष्टि से लंबा क्षेत्र है, इसके मद्देनजर मॉनिटरिंग करने के लिए यह थाना खोला जाना भी जरूरी था।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को हर हालत में न्याय मिलना चाहिए। थाने में आने वाले प्रत्येक परिवादी को धैर्य से सुनें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में घटने वाली अवांछनीय गतिविधियों की पुलिस को जानकारी दें, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था का सही ढंग से संधारण हो सके।

उन्होंने कहा कि यह इलाका सीमावर्ती क्षेत्र है, इसलिए कुछ अवांछनीय गतिविधियां नहीं हो। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सहायता के लिए है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आए। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 पुलिस थाने हो गए हैं।

Click to listen highlighted text!