


अभिनव न्यूज
बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को जयपुर से राजकीय वाहन द्वारा रवाना होकर दोपहर 1 बजे बज्जू पहुंचेंगे। श्री भाटी ग्राम बज्जू खालसा से आर.डी 910 तक 6.5 किमी लम्बाई की 1.5 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित मिसिंग लिंक डामर सड़क का उद्घाटन करेंगे।
भाटी शनिवार को दोपहर 1 बजे ग्राम मियाकौर से खारीया बास तक 6.5 किमी लम्बाई की 1.95 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित मिसिंग लिंक सड़क का उद्घाटन करेंगे।