Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अतिक्रमण: एक बार फिर फड़ बाजार में कब्जों को तोड़ा, गाड़ों व पाटों को जब्त किया

बीकानेर | के सबसे चौड़े लेकिन हकीकत में सबसे संकड़े बाजार को दुरुस्त करने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई कर दी है। फड़ बाजार क्षेत्र से कब्जों को हटाने के लिए एक दल रविवार सुबह ही मौके पर पहुंच गया। इस दौरान दर्जनभर गाड़ों को हटाकर जब्त कर लिया गया, वहीं दुकानों के आगे लगे पाटे भी हटा दिए गए। इस कार्रवाई के बाद फड़बाजार एक बार फिर खुला खुला सा नजर आ रहा है।

संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के आदेश पर पिछले दिनों फड़ बाजार से कब्जे हटाए गए थे। तब दुकानदारों को चौखूंटी पुलिया के नीचे दुकाने लगाने की इजाजत दी गई लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने कब्जे नहीं हटाए। इसके बाद शनिवार को फिर कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई लेकिन कोई हटने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने दल बल के साथ पहुंचकर गाड़ों को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार विरोध करने पहुंचे लेकिन किसी की नहीं सुनी गई। कुछ महिलाएं भी विरोध करने आई लेकिन उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा। ज्यादा विरोध करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। फड़बाजार में अधिकांश दुकानदारों ने दुकान के आगे पाटा लगाया हुआ है, जिससे रास्ता संकड़ा हो गया है। ऐसे में इन दुकानों से पहले भी पाटे हटाए गए थे। कुछ दिन रास्ता क्लियर रहा लेकिन बाद में हट गया।

ये रास्ते भी होंगे साफ

नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ और रास्ते साफ किए जाएंगे। इसमें लक्ष्मीनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण नहीं रहेंगे। बड़ी संख्या में बाहर से लोग मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन अतिक्रमण के कारण नहीं पहुंच पाते। इस रास्ते को साफ करने के लिए मोहता चौक, बैदों का चौक, घूमचक्कर सहित अनेक एरिया से अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे।

Click to listen highlighted text!