इसी साल होंगे नए एडमिशन
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एडमिशन के लिए ताबड़तोड़ आवेदन आने के बाद शिक्षा विभाग ने भी दिल खोलकर नए स्कूल बना दिए हैं। राज्य के 211 हिन्दी माध्यम के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने के आदेश दिए हैं। खुद शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के गृह जिले में बारह नए स्कूल खोले गए हैं।
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का ज्यादा क्रेज शहरी क्षेत्र में देखने को मिला है, वहीं ग्रामीण एरिया में कुछ क्षेत्रों में इसका विरोध भी हुआ। ऐसे में इस बार शहरी क्षेत्र में ही ज्यादातर स्कूल खोले गए हैं। ग्रामीण विधानसभा एरिया में भी कस्बों में महात्मा गांधी स्कूल खोले गए हैं। जयपुर में सर्वाधिक चालीस स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया गया है। बीकानेर जिले में बारह स्कूल है जबकि डॉ. कल्ला के विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम में छह स्कूल महात्मा गांधी में बदल गए हैं। वहीं बीकानेर पूर्व में एक स्कूल है। इसके अलावा अलवर में पंद्रह, बाडमेर में पांच, बारां में तीन, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा में एक, चित्तौड़गढ़ में दस, चूरू में दस, दौसा में पंद्रह, धौलपुर में तीन, डूंगरपुर में एक, हनुमानगढ़ में सोलह, जालौर में एक, झुंझुनूं में तेरह, जोधपुर में तेरह, करौली में पांच, कोटा में एक, नागौर में पांच, राजसमंद में तीन, गंगानगर में एक, सीकर में सात, सिरोही में एक, टोंक में पांच, उदयपुर में चार व अजमेर में पांच स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदला गया है।
नहीं हटेंगे शहीद के नाम
राज्य में जो स्कूल शहीद के नाम से हैं, उन्हें सिर्फ अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया गया है। उनके नाम के साथ महात्मा गांधी नहीं जोड़ा गया है। हालांकि इनमें सभी व्यवस्थाएं महात्मा गांधी स्कूल की ही रहेगी।
विभाग में नए सेक्शन
महात्मा गांधी स्कूल का संचालन तरीके से करने के लिए शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों निदेशालय और संभाग मुख्यालयों पर नए पद सृजित कर दिए हैं। शिक्षा निदेशालय में अब उप निदेशक और सहायक निदेशक का पद अलग से दिया है जो राज्य के महात्मा गांधी स्कूलों की व्यवस्था देखेंगे। वहीं संभाग में भी ऐसे ही पद होंगे। जिलों में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी का एक पद दिया गया है।
बीकानेर में ये स्कूल
बीकानेर पश्चिम में एमएम सीनियर सैकंडरी स्कूल, भट्टड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय, सर्वोदय बस्ती के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पवनपुरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, एलबीडी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजानदेसर के उच्च माध्यमिक विद्यालय को हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम बना दिया है। वहीं लूणकरनसर के हुडको बास गारबदेसर, काकड़वाला, करणीसर, शेरपुरा, सहजरासर में भी हिन्दी माध्यम स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदला गया है।