Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

‘सम्राट पृथ्वीराज’:फिल्म से एक सीन की फोटो शेयर कर ट्रोल हुए अक्षय, यूजर्स बोले-चाय पीने के लिए रस्सी थोड़ी ढीली छोड़ी है

क्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में अक्षय ने फिल्म के सीन से अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटो को लेकर अब अक्षय को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

अक्षय कुमार ने फिल्म के सीन से अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा, “जो शत्रु का भी सम्मान करे, लेकिन युद्ध से कभी पीछे ना हटे। देखिए ऐसे महान योद्धा की कहानी।” अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में अक्षय ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के रोल में दिखाई दे रहे हैं। अक्षय के अलावा तस्वीर में सोनू सूद भी नजर आ रहे हैं। वहीं इस सीन में अक्षय सफेद कुर्ता पजामा पहने हैं और उन्हें बेडियों से बांधा गया है।

वहीं फोटो को अगर आप ध्यान से देखें तो बेडियों से बंधे अक्षय के हाथ रस्सी से भी बांधे गए हैं। हालांकि, अक्षय के हाथ से रस्सी जिस तरह से बंधी है, उसका लोग अब जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। रस्सी इतनी ढीली बंधी है कि कोई भी आसानी से अपना हाथ बाहर निकाल ले। यूजर्स ने इस बात को नोटिक किया और अक्षय को ट्रोल करना शूरू कर दिया।

चाय पीने के लिए रस्सी थोड़ी ढीली छोड़ी है
एक यूजर ने अक्षय के रस्सी से बंधे हाथ की फोटो शेयर कर लिखा, “चाय पीने के लिए रस्सी थोड़ी ढीली छोड़ी है। दूसरे ने लिखा, “इतने टाईट हाथ कौन बांधता है भाई? हाथ दुखने लग गए होंगे? ऐसे कौन बांधता है भाई?” तीसरे ने लिखा, “कुछ तो डेडिकेशन दिखाओ यार डिटेलिंग पर कुछ तो काम करो। चेहरे पे ना थकावट ना हारने का दुख कुछ नहीं।” इतना ही नहीं यूजर्स फिल्म में पृथ्वीराज के रोल में अक्षय की एक्टिंग पर भी तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “किस एंगल से ये पृथ्वीराज लग रहा है।”

यूजर्स ने अक्षय को इस तरह किया ट्रोल –

3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘पृथ्वीराज’
बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले किया है। वहीं मानुषी छिल्लर ने सम्राट पृथ्वीराज की पत्नी और महारानी संयोगिता का किरदार निभाया है। पृथ्वीराज’ को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय-मानुषी के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, साक्षी तंवर, आशुतोष राणा, ललित तिवारी और मानव विज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!