Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

पाकिस्तान में लग सकती है इमरजेंसी, 4.30 बजे बुलाई कैबिनेट की बैठक

अभिनव न्यूज
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सभी मामलों में खान को जमानत दे दी है। अब उन्हें 17 मई तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। इसी बीच पीएम शहबाज शरीफ ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। साथ ही शरीफ सरकार के 2-3 मंत्रियों ने देश में इमरजेंसी की सिफारिश की है। इस दौरान पाकिस्तान में काफी सियासी हलचल है। पल-पल के अपडेट के लिए जुड़े रहिए अमर उजाला के साथ…

लाइव अपडेट

इमरान खान को गिरफ्तारी से 17 मई तक राहत

इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए सभी मामलों में जमानत दे दी है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, 17 मई तक इमरान खान को गिरफ्तारी से राहत दी गई है। 17 मई तक उन्हें किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।

इस्लामाबाद और पंजाब पुलिस आपस में भिड़ी

इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद और पंजाब पुलिस के बीच झड़प हो गई है। दरअसल, पंजाब पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने लिए वारंट के साथ इस्लामाबाद आई है। पंजाब पुलिस ने इमरान की गिरफ्तारी की फाइल भी दिखाई।

पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई कैबिनटे बैठक, इमरजेंसी की सिफारिश

पीएम शहबाज शरीफ ने शाम 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनट ने पीएम से पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की है। इमरजेंसी पर पीएम शहबाज शरीफ फैसला लेंगे। कैबिनेट के 2-3 मंत्रियों ने पीएम से इमरजेंसी की सिफारिश की है।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मिली जमानत

इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई के अध्यक्ष खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दो हफ्ते की जमानत दे दी है।
न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफत इम्तियाज की खंडपीठ ने मामले के सभी प्रतिवादियों को अगली सुनवाई पर तैयार रहने का निर्देश दिया है।

पीटीआई के प्रदर्शनकारियों ने हमारे शहीदों का अपमान किया: शहबाज

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि पीटीआई प्रदर्शनकारियों ने देश के शहीदों का अपमान किया है। ऐसा तो “हमारे दुश्मनों” ने भी नहीं किया था। उन्होंने कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले… देश में इससे बड़ा आतंकवाद नहीं हो सकता है। और ये सब देखकर एक देश, जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहता, जश्न मना रहा था कि जो 75 साल में नहीं हो पाया वो अब पाकिस्तान में हो रहा है।

दोहरे मापदंड न्याय के खत्म होने का कारण बन रहे हैं: पीएम शहबाज

एक दिन पहले पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई “राहत” पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि “इस तरह के दोहरे मापदंड पाकिस्तान में न्याय के खत्म होने का कारण बन रहे हैं”। संघीय मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और संघीय गठबंधन के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को याद करते हुए पूछा कि उनके साथ ऐसी नरमी क्यों नहीं बरती गई। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ के साथ हुए अन्याय के बारे में किसी ने उनसे बात नहीं की।

पीएमएल-एन के ‘राजनीतिक उत्पीड़न’ के दौरान चुप रहने के लिए पीएम ने अदालतों से किए सवाल

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीटीआई कार्यकाल के दौरान पीएमएल-एन और उसके नेताओं के “राजनीतिक उत्पीड़न” के दौरान अदालत की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि “क्या उन्होंने [अदालतों] कभी ध्यान दिया जब हमें जेल भेजा जा रहा था?”

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई दोबारा शुरू

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान की याचिका पर सुनवाई दोबारा शुरू हो गई है।

देश मुश्किल दौर से गुजर रहा : शहबाज

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। देश को अस्थिर करने की कोशिश की गई। अरबों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने इमरान की गिरफ्तारी पर कहा कि खान के खिलाफ कार्रवाई कानून के तहत की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुई हिंसा पर दुख जताया। उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर दुख जताते हुए कहा कि 1973 के दौरान ढाका के पतन के बाद से ऐसे दृश्य नहीं देखे गए। उन्होंने याद किया कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मृत्यु के बाद भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे, लेकिन कोई भी “सैन्य प्रतिष्ठानों की ओर नहीं बढ़ा”।

पीएम ने इमरान को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई राहत की निंदा की

पीएम शहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इमरान खान को दी गई राहत की निंदा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट इमरान खान की दीवार बन गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जो किया ऐसा कहीं नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें (इमरान) अदालत में पेश किया गया, सीजेपी ने कहा कि आपको देखकर अच्छा लगा।” शहबाज ने अफसोस जताया कि सीजेपी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में ऐसा कहा।

उन्होंने 9 मई को पाकिस्तान के लिए काला दिन बताया। शरीफ ने कहा कि इमरान ने देश के साथ गद्दारी की। खान ने नवाज शरीफ को झुठे मुकदमें में फंसाया। नवाज शरीफ ने कभी कानून नहीं तोड़ा।

पीएम शहबाज ने इमरान और उनकी पार्टी को झूठा बताया

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संघीय कैबिनेट को संबोधित करते हुए कहा है कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पार्टी “झूठे” हैं। अमेरिका द्वारा उनकी सरकार को हटाने की साजिश के बारे में इमरान के दावों का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि एक से अधिक राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में यह निष्कर्ष निकाला गया कि उनके आरोप झूठे थे।

इमरान को गिरफ्तार करने की एक और कोशिश: पीटीआई नेता

पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने का एक और प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, इमरान खान ने संदेश दिया है कि उन्हें फिर से गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है और वह चाहते हैं कि पूरा देश उनके समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से सामने आए। अजहर ने कहा कि इमरान इस समय देश में संविधान, लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से सड़कों पर उतरने और अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

श्रीनगर हाईवे पर वाहनों में लगाई आग: इस्लामाबाद पुलिस

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि श्रीनगर हाइवे पर एक वाहन में आग लगा दी गई है और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

इमरान के अरेस्ट वारंट के साथ पंजाब पुलिस की टीम आ रही इस्लामाबाद: पीटीआई के वकील

पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के वकील बाबर अवान ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नए मामलों में गिरफ्तार करने के लिए लाहौर से एक पुलिस टीम गिरफ्तारी वारंट लेकर इस्लामाबाद के लिए रवाना हुई है। वकील ने यह भी आरोप लगाया कि इमरान को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी कुछ खास लोगों को सौंपी गई है। साथ ही बाबर ने कहा कि जिन लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को जेल भेजा, वही लोग देश में हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।

इमरान की गिरफ्तारी के लिए लाहौर पुलिस आईएचसी के लिए रवाना: मीडिया रिपोर्ट्स

पाक मीडिया ने बताया कि लाहौर पुलिस पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ दर्ज कई मामलों में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद रवाना हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (जांच) कर रहे हैं। बताया गया कि इमरान के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को सूचित किया है कि वह पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी चाहता है।

Click to listen highlighted text!