अभिनव टाइम्स | ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि एलन मस्क की 44 अरब डॉलर वाली ट्विटर खरीदने की डील का वेटिंग पीरियड HSR एक्ट के मुताबिक खत्म हो गया है। अब बस इसमें ट्विटर के स्टॉक होल्ड और रेगुलेटरी ऑथरिटी का अप्रूवल होना बाकी है। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने हाल में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के कुछ दिन बाद एलन मस्क ने इस डील को ‘टेंपरेरी होल्ड’ पर डाल दिया था, क्योंकि उन्हें ट्विटर को लेकर और जानकारी चाहिए थे। इसमें फेक अकाउंट का मुद्दा भी शामिल था।
क्या है HSR एक्ट?
अमेरिका में बड़े अमाउंट की डील के लिए HSR एक्ट काम करता है। HSR का फुल फॉर्म हार्ट स्कॉट रोडिनो एंटीट्रस्ट इंप्रूवमेंट (Hart-Scott-Rodino Antitrust Improvements) एक्ट है। इसके तहत जब भी कोई कंपनी अरबों डॉलर यानी बड़े अमाउंट की डील करती है, तो संबंधित पक्षों को फेडरल ट्रेड कमीशन और अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस एंटीट्रस्ट डिवीजन को रिव्यू के लिए इसकी जानकारी देनी होती है।
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी। इसमें 33.5 अरब डॉलर इक्विटी शेयर प्राइस की कीमत के तौर पर दिए जाने हैं, जबकि 13 अरब डॉलर का ट्विटर के नाम पर लोन लिया जाना है।
मस्क ने रख दी थी शर्त
मस्क ने कहा कि ट्विटर खरीदने के लिए उन्होंने जो पेशकश की थी वह ट्विटर के ग्राहकों की असली संख्या के आधार पर थी, और वह सौदे को लेकर तब तक आगे नहीं बढ़ेंगे, जब तक इस बात का सबूत न हो कि 5% से कम खाते फर्जी हैं। हालांकि इसके बाद मस्क ने बाद में स्पष्ट किया था कि वह अभी भी ट्विटर को खरीदने के लिए कमिटेड है।
एलन मस्क इस डील से खुद पीछे हटते हैं तो उन पर 1 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसको लेकर कंपनी और उनके बीच एक एग्रीमेंट हुआ है जिसमें इस डील को कैंसिल करने की स्थिति जो पार्टी डील कैंसिल करेगी उसे 1 बिलियन डॉलर जुर्माने के तौर पर देना होगा।