


अभिनव न्यूज
बाड़मेर। बाड़मेर डिस्कॉम को बिजली चोरी व दुरुपयोग शिकायतें मिल रही थी। इसको रोकने के लिए स्पेशल सतर्कता जांच अभियान के तहत 91 स्थानों पर जांच कर कार्रवाई की, 11.86 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
इसमें 28 स्थानों पर लाइट चोरी पकड़कर 4.05 लाख रुपए व 63 स्थानों पर लाइट दुरुपयोग के मामले पकड़कर 7.80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। 7 दिन में जुर्माना राशि नहीं भरने पर दोषियों के खिलाफ लाइट चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता (SE) अजय माथुर के मुताबिक लाइट चोरी संबंधी सीसीसी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही निगम निर्देशानुसार के विशेष सतर्कता जांच की कार्रवाई की गई। दो दिन का विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया।
इसमें पहले दिन 16 स्थानों पर चोरी व 36 स्थानों पर लाइट दुरूपयोग वहीं दूसरे दिन 12 स्थानों पर चोरी व 27 स्थानों पर लाइट दुरूपयोग के मामले पकड़ कर कुल 11.86 जुर्माना लगाया गया। संबंधित दोषी व्यक्ति द्वारा उक्त जुर्माना राशि 7 दिन में जमा नहीं करने पर दोषियों के खिलाफ लाइट चोरी निरोधक थाना बाड़मेर में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
डिस्कॉम एसई ने बताया कि इस सतर्कता जांच के दौरान जिले के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं के साथ-साथ सतर्कता शाखा दल द्वारा निगम द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई। उन्होंने आमजन से अपील की है वह अपने आप-पास के क्षेत्र में लाइट चोरी होते पाए जाने पर उसकी सूचना हेल्प डेस्क, वृत कार्यालय के नियंत्रण कक्ष एवं सीसीसी पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।