Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बिजली कर्मचारियों के लिए जारी हुई यह एडवाइजरी, इन बिन्दुओं की करनी होगी पालना

अभिनव न्यूज, बीकानेर। गर्मी के तेवर और हॉस्पिटल में लू-ताप के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने अपने कर्मचारियों की सेहत को लेकर एडवाइजरी जारी की है। अधिकारियों ने अपने कार्मिकों को सलाह दी है कि वे घर से भूखे पेट किसी भी सूरत में नहीं निकलें। यानी ऑफिस आएं तो खाना या नाश्ता करके ही आएं। साथ ही काम के दौरान अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें। अधिकारियों ने सभी फील्ड अभियंताओं से कहा कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों को एडवाइजरी को लेकर पाबंद करें। जहां तक संभव हो प्लांड शट-डाउन सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच ही लें और कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने का प्रयास करें। . अत्यधिक तापमान के कारण दिन के समय विद्युत तंत्र पर कार्य करते समय विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन करने के साथ-साथ ‘लू’ और ताप घात से अपने आप को बचाए रखें। इसके लिए खाली पेट ड्यूटी पर नहीं आएं। कार्य स्थल पर पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें। धूप में कार्य करते समय सिर सहित शरीर के अन्य अंगों को सूती कपड़े से ढक कर रखें। जिंस-टी शर्ट (विशेष रूप से हाफ बाजू के) से परहेज करें और पूरे बाजू के कमीज सहित अपने निर्धारित गणवेश में ड्यूटी पर आएं। विद्युत कार्य करते समय सेफ्टी आइटम्स, जैसे कि दस्ताने, हेलमेट और इंसुलेटेड रबर शूज का उपयोग अवश्य करें। धूप में कार्य करते समय जब शरीर का तापमान अधिक हो और पसीना आया हो तो एकदम से अधिक ठंडे पानी या फिर शीतल पेय पदार्थों का इस्तेमाल नहीं करें। तेज धूप में कार्य करते समय, यदि हो सके तो अच्छी गुणवत्ता का धूप का चश्मा लगा कर कार्य करें।

Click to listen highlighted text!