Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहे कनेक्शन काटने की वाले फर्जी संदेश ! सावधान !

अभिनव न्यूज

बीकानेर | बीकानेर सहित राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिल बकाया होने का हवाला देते हुए बिजली कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी संदेश कुछ दिनों से फिर से भेजे जा रहे है । कोई गिरोह बिजली कम्पनियों के नाम अफवाह फैला रहा है । पता चला है कि बिजली उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे संदेश में कहा जा रहा है रिप्रय उपभोक्ता पिछले माह का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आपका बिजली कनेक्शन आज रात 9 ण् 30 बजे काट दिया जाएगा । आप तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी से 9827382296 व 9142977876 पर सम्पर्क करें।
यह सदश मिलने के बाद जब कुछ उपभोक्ताओं ने इस नम्बरों पर फ ोन किया तो उनसे कहा गया कि ऑनलाइन भुगतान का वेरिफि केशन करना है । इन उपभोक्ताओं को प्ले स्टोर पर जाकर कुछ डाउनलोड करने के लिए कहा गया । पिछले दिनों कुछ उपभोक्ताओं के धोखाधडी हो चुकी है बीकेईएसएल के कमर्शियल हैड अचिंत्य गोस्वामी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी कि वे इस तरह की कार्रवाई से बचे । बीकेईएसएल इस तरह के कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को नहीं भेज रहा है ऐसे में उपभोक्ता इन फर्जी संदेशों से सावधान रहे और संदेश में दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क नहीं करें । वैसे भी बीकेईएसएल बकाया राशि होने पर बिजली कनेक्शन काटने का कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को भेजती है तो उसमें सम्पर्क करने के लिए कोई नम्बर नहीं दिया जाता है ।

Click to listen highlighted text!