अभिनव न्यूज
अजमेर। अजमेर में एक व्यक्ति के साथ 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। धोखाधड़ी करने वाले ने पहले बिजली बिल पेडिंग होने का मैसेज भेजा और फिर एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कराकर तीन बार में यह राशि विड्रोल कर ली। अलवर गेट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गणेश नगर मेयो कॉलेज के पीछे धोलाभाटा अजमेर निवासी मंजु गुप्ता पत्नी राकेश सिंघल ने रिपोर्ट देकर बताया कि 12 मार्च को उनके पति के मोबाईल नम्बर पर मैसेज आया कि बिजली का बिल गत माह का अपडेट नही हुआ है और रात 9.30 बजे कनेक्शन काट दिया जाएगा।
फिर लगभग 1 बजे फोन आया और बिल अपडेट करने के लिए फ्रॉडर ने एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाया। फिर अंडर प्रोसेस दस रूपए का ट्रांजेक्शन करवाया। इसके कूछ समय बाद ही खाते से 25 हजार, 9999 तथा 9999 के तीन लगातार ट्रांजेक्शन हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजमेर डिस्कॉम जारी कर चुका अपील-ठगों से रहे सावधान
अजमेर डिस्कॉम ने बिजली उपभोक्ताओं से कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से सावधान रहने की अपील की है। साइबर ठग उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फर्जी बिल व संदेश भेजकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। डिस्कॉम शाम 6 बजे के बाद किसी का भी कनेक्शन नहीं काटता है। डिस्कॉम के अधिकृत नम्बरों से मिले संदेशों पर ही विश्वास किया जाए।