Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

चुनाव आयोग की मिली अनुमति, अब पुलिस विभाग में होगी सब इंस्पेक्टर पदों पर ज्वाइनिंग

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक संयुक्त परीक्षा (Rajasthan Police SI Recruitment 2023) में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी (Good News For SI Vacancy) है. 25 अक्टूबर तक एएसआई की ज्वाइनिंग प्रक्रिया होगी. इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की अनुमति मिल चुकी है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police) में इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग की अनुमति मिलने से युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी.

राजस्थान पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती के पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की प्रथम नियुक्ति सूची 21 सितंबर 2023 तथा द्वितीय नियुक्ति सूची 4 अक्टूबर को जारी की गई. उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को 13 अक्टूबर 2023 तक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थित देनी होगी.

25 अक्टूबर तक कर सकेंगे ज्वाइनिंग 

इस बीच आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ अभ्यर्थी उपस्थित दर्ज नहीं करवा करवा पाए. इस बारे में गृह विभाग ने चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा है. अब 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस अकादमी में ज्वाइनिंग करने की अनुमति प्रदान की गई है. इससे परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि लंबे समय से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे. आचार सहिंता के कारण कुछ चयनित अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में युवाओं को खास डर लग रहा था. लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है.

युवाओं को करना पड़ा था इंतजार

दूसरी तरफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और मापतोल परीक्षा आचार संहिता के चलते स्थगित कर दी गई है. 4 अक्टूबर को आदेश जारी कर कांस्टेबल भर्ती 2023 के 3578 पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता में नापतोल परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जाना निश्चित था. लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 के कारण आचार संहिता लगाई गई. ऐसे में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए स्थगित किया गया है. ऐसे में युवाओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

Click to listen highlighted text!