Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर जारी किया डेटा,पढ़ें खबर

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायत के बाद एसबीआई ने 12 मार्च को अपना डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया। जिसके बाद 15 मार्च आज चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसमें 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड़ की गयी है। जिनमें एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वाले तो दूसरे में राजनीतिक दलों को मिले बॉन्ड को जानकारी साझा की गयी है। बता दे कि 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को सख्त हिदायत देेते हुए कहा था कि 12 मार्च को सम्पूर्ण डेटा चुनाव आयोग को उपलब्ध करवाया जावे।चुनावी बॉन्ड का डेटा 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक का है।

राजनीतिक पार्टियों को सबसे ज्यादा चंदा देने वाली कंपनी फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर है, जिसने 1,368 करोड़ के बॉन्ड खरीदे।भाजपा सबसे ज्यादा चंदा लेने वाली पार्टी है। भाजपा को सबसे ज्यादा 6,060 करोड़ रुपए मिले हैं। चुनावी बॉन्ड इनकैश कराने वाली पार्टियों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बीआरएस, शिवसेना, डीएमके, एनसीपी, जेडीयू और राजद सहित अनेक दल भी शामिल हैं।

Click to listen highlighted text!