Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

शिक्षा अधिकारी सरकारी 3-3 स्कूल गोद लेंगे:सिस्टम सुधारने का प्रयास; बेहतर एजुकेशन का खींचेंगे खाका

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं ।
सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी खुद प्रयास करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के संभाग से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारी तीन-तीन सरकारी स्कूल गोद लेंगे।

इन तीन स्कूलों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करेंगे। स्कूल का चयन कर 10 अप्रैल तक जानकारी मुख्यालय भिजवानी होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। इसमें अधिकारियों को विद्यालय गोद लेकर उनके स्तर में सुधारने के निर्देश दिए हैं। इसमें गोद लेने वाले अधिकारी माह में दो बार भौतिक रूप से विद्यालय का परिवीक्षण व सम्बलन करेंगे।

संबंधित विद्यालय की महत्त्वपूर्ण व स्थायी सूचनाएं अपने पास रखेंगे। सत्रारम्भ में विद्यालय के सहयोग से विद्यालय के भौतिक व अकादमिक उन्नयन के लिए वार्षिक योजना तैयार करेंगे।

विद्यालय के भौतिक विकास व शैक्षणिक उन्नयन में आ रही कठिनाइयों को चिह्नित कर निराकरण के प्रयास करेंगे। विद्यालय में भौतिक विकास व शैक्षणिक उन्नयन में आ रही समस्याओं के निराकरण के उपायों को कार्य योजना शामिल किया जाएगा ताकि राजकीय विद्यालयों में बेहतर सुविधा व शिक्षा की दिशा में काम हो सके।

रखना होगा ध्यान

संभागीय संयुक्त निदेशक अपने क्षेत्राधिकार के किन्हीं तीन विद्यालयों को गोद लेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा व प्राचार्य डाइट जिले में तीन विद्यालयों का चयन कर सकेंगे। सभी विद्यालय एक ही ब्लॉक के नहीं होने चाहिए। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर के अधिकारी अपने ब्लॉक के विद्यालय का चयन करेंगे।

विद्यालय चयन में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी विद्यालय एक से अधिक अधिकारियों द्वारा चयनित नहीं किया जा सकेगा। किसी अधिकारी के स्थानांतरण होने पर उनके स्थान पर कार्यग्रहण करने वाले लिए संबंधित विद्यालय गोद लिया माना जाएगा। उक्त विद्यालयों के चयन व संचालन के लिए समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में व्यवस्था देखेंगे।

10 को भेजनी होगी रिपोर्ट

योजना में ऐसे विद्यालयों का चयन किया जाएगा, जिसके बोर्ड परिणाम में सुधार करने तथा भौतिक रूप से विकसित करने की आवश्यकता है। गोद लिए स्कूलों की जानकारी 10 अप्रैल तक संभागीय संयुक्त निदेशक को भेजनी होगी। स्वयं संभागीय संयुक्त निदेशक भी संभाग में 3 स्कूलों को गोद लेंगे। संयुक्त निदेशक इसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को भेजेंगे।

स्कूलों में होगा सुधार

CBEO अनुसुइया ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी तीन-तीन विद्यालय गोद लेंगे। स्कूलों की दशा सुधरेगी और शिक्षण व्यवस्था में भी सुधार होगा। गोद लेने वाले विद्यालयों की सूची दस अप्रैल तक तैयार कर ली जाएगी। साथ ही भामाशाह से भी संपर्क कर स्कूलों का विकास संभव हो सकेगा।

Click to listen highlighted text!