बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित मंडल स्तरीय प्रेसिडेंट स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर विशेष शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री को स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया।
शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा बालक-बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण कर राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किए जा रहे हैं। यहां पर व्यक्तित्व निर्माण के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ा कर उसे जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया जाता है। डॉ. कल्ला ने स्काउटिंग को अनुशासन एवं संस्कार निर्माण की कार्यशाला बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड शिविरों के माध्यम से बालक बालिकाओं में कर्म हो सेवा , धर्म हो सेवा की भावना का विकास किया जाता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में किसी भी आपदा के समय स्काउट गाइड के स्वयंसेवक पूरे मनोयोग के साथ पीड़ित एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं तथा इससे अन्य लोग भी सेवा भाव के लिए प्रेरित होते हैं।
शिक्षा मंत्री ने स्काउट ट्रेनिंग सेंटर पर विभिन्न प्रकार की साहसिक गतिविधियों जैसे कमांडो ब्रिज, मंकी ब्रिज, टायर टनल,क्लाइंबिंग वॉल,गन शूटिंग,तीरंदाजी, एरियर रनवे सहित स्काउट गाइड के विभिन्न कौशल का अवलोकन कर रोवर रेंजर एवं स्काउट गाइड की हौंसला अफजाई की ।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन पाली जिले के रोहट कस्बे में जनवरी 2023 में किया जाएगा । इसमें राजस्थान के 13 हजार स्काउट गाइड के साथ-साथ देशभर से 30 से 35 हजार स्काउट गाइड संगठन के नौनिहाल एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रेसिडेंट स्काउट गाइड शिविर में बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू तथा झुंझुनूं जिले के 122 स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स संगठन की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करके रहे हैं।
भाटी ने बताया कि शिक्षा मंत्री के मंडल प्रशिक्षण केंद्र आगमन पर स्काउट गाइड परंपरा के अनुसार बधावा एवं गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा, बीकानेर सी.ओ. जसवंत सिंह राजपुरोहित ,चुरू जिले के सी.ओ. स्काउट महिपाल सिंह तंवर, झुंझुनू सी.ओ. महेश कालावत तथा स्काउटर शिव प्रसाद वर्मा, दीपक बालन, गुलशन कुमार अरोड़ा, गाइड कैप्टन संतोष शेखावत, संतोष कौर संधू, स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानी शंकर जोशी, स्थानीय संघ बीकानेर सचिव घनश्याम स्वामी, सत्यनारायण व्यास सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्काउट गाइड रोवर, रेंजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश कालावत ने किया।