Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, September 21

रीट की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा

अभिनव न्यूज।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, रीट की परीत्रा तिथि का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये खबर थोड़ा सुकून देने वाली है, राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट सत्र में रीट परीक्षा को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है. रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा.

इस बार पदों के बढ़ाने को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी है. विभाग के व्दावा जारी प्रेस नोट के अनुसार शिक्षा मंत्री कल्ला ने यह जानकारी दी है, जानकारों कि मानें तो रीट की केवल एक पात्रता परीक्षा होगी. इस परीक्षा का आयोजन 23-24 जुलाई को करने कि तैयारी है. सीएम गहलोत ने इस बात का जिक्र अपने बजट में किया है.

शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने कुछ नए पदों पर भर्ती को लेकर कहा कि  लेवल 1 के 15 हजार और 31 हजार से ज्यादा यानी कुल मिलाकर 46 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. लेवल 2 को लेकर जो रीट पात्रता परीक्षा रद्द कर दी गई थी,

उसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से दोबारा आवेदन फीस नहीं ली जाएगी. राजस्थान शिक्षक पात्रता भर्ती में किए जाने वाले पदों की संख्या 62,000 है. इसमें लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए होने वाली भर्ती शामिल हैं. इसमें से लेवल 1 के 15 हजार पदों की भर्ती जारी है.

Click to listen highlighted text!