Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

पेपर लीक मामले में ईडी की तीन जगहों पर छापेमारी, भजनलाल-कटारा के घर सुबह से दस्तावेज खंगाल रही टीमें

अभिनव न्यूज
जयपुर
प्रदेश में आज पहली बार पेपर लीक मामले में ईडी ने छापेमारी की है। ये छापेमारी बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर जिलों में की गई। बाड़मेर में ईडी ने रीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर छापा मारा है। ईडी के अधिकारी सुबह से उनके घर में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।बता दें कि इससे पहले ईडी ने पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की थी।

मामले में ईडी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, मुख्य आरोपी शेरसिंह मीणा और भूपेंद्र सारण से पूछताछ कर चुकी है। जानकारी के अनुसार पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर टीम ने आज एक साथ तीन जिलों में छापेमारी की है। भजनलाल विश्नोई के अलावा ईडी की टीम ने डूंगरपुर में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पर भी छापेमारी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने इस मामले में राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश विश्नोई, घिमनाराम खिलेड़ी, अनिता मीणा के बयान लिए थे।ठेकेदार भजनलाल विश्नोई AA क्लास का ठेकेदार है। उसे पेपर लीक मामले में भतीजी सोहनी देवी के साथ एसओजी ने गिरफ्तार किया गया था। उससे भी पेपर खरीदने और बेचने के लिए करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ था। भजनलाल अपनी भतीजी सोहनी देवी के लिए ही पेपर खरीदा था।

Click to listen highlighted text!