अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के कुछ इलाकों में कल देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात को 11 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। ऐसे में तेज कंपन से लोग सहम गए और घरों के बाहर निकल गए. भूकंप रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 रही हालांकि भूकंप को लेकर अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुजानगढ़, सालासर बालाजी, सांभर, खाटूश्यामजी, खंडेला, कुचामन सिटी में भूकंप के झटके आए। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 रही। भूकंप का केंद्र सीकर से 15 किलोमीटर दूर हर्ष पर्वत के नजदीक बताया जा रहा है।