अभिनव न्यूज, बीकानेर। एनएसएस के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता, भारत की बहुआयामी संस्कृति तथा इतिहास को जानने व समझने के लिए भारत सरकार की ओरे से 19 जून से 25 जून तक चेन्नई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर मेें बीकानेरे का डूंगर महाविद्यालय राजस्थान टीम का नेतृत्व करेगा।
इस इस शिविर में कुल 10 स्वयंसेवकों का सम्पूर्ण राजस्थान से चयन किया गया। उल्लेखनीय है कि सभी चयनित स्वयंसेवक बीकानेर के राजकीय महाविद्यालयों से है। 9 स्वयंसेवक डूँगर महाविद्यालय व 1 स्वयंसेवक महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय से चयनित हुआ है।
राजस्थान टीम राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के एनएसएस समन्वयक डॉ केसरमल के नेतृत्व में चेन्नई के लिए प्रस्थान करेगी जिसमें राजकीय डूँगर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक विशाल सारण, अजय सिंह, गोपाल, किशोरीलाल, नवनीत सुथार, पलक सारस्वत, पुष्कर, अंकिता, साधना, व राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय से स्वयंसेवक द्रौपदी शामिल है।