Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

आंधी-तूफान में दीवार गिरने से युवक की मौत…

अभिनव न्यूज
जयपुर
जिले में शुक्रवार को आई आंधी व बारिश के बाद शनिवार सुबह होटल की दीवार एक ऑटो पर गिर गई। घायल ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो सड़क से गुजर रहा था।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मलबा हटवा रही है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है।जानकारी के अनुसार अजीत नगर निवासी ओमप्रकाश शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे ऑटो लेकर जा रहा था। इसी बीच पुष्पवाटिका में गैस गोदाम वाली गली से गुजरते समय होटल की दीवार ऑटो पर गिर गई। ऑटो चालक ओमप्रकाश ऑटो समेत दीवार के नीचे दब गया। आसपास के लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया।

लोगों ने दौड़कर दीवार के नीचे दबे ऑटो चालक को बाहर निकाला और पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने ऑटो को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर भी दीवार रास्ते में गिर गई है।

दीवार के नीचे किसी और के दबे होने की आशंका है। पुलिस जेसीबी से मलबा हटवा रही है। उधर, शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ऑटो चालक ओमप्रकाश अजीत नगर में रहता था। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। ओमप्रकाश ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। अब ओमप्रकाश की मौत के बाद परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है।दरअसल पुष्पवाटिका में क्रेन क्राईब होटल है।

इसके रास्ते में करीब 200 फीट लंबी और करीब 15 फीट ऊंची पत्थर की दीवार है। यह दीवार काफी समय से जर्जर हालत में थी। कॉलोनीवासी होटल संचालक से कई बार कह चुके थे कि इस दीवार को हटवा दो, किसी दिन हादसा हो सकता है। लेकिन होटल संचालक ने जर्जर दीवार को नहीं हटाया और यह हादसा हो गया.

Click to listen highlighted text!