अभिनव न्यूज, बीकानेर। कीटनाशक के सेवन से तबियत बिगडऩे पर 45 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मामला बज्जू थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जांगलू निवासी बालूराम पुत्र नरसीराम ने बज्जू थाना में सूचना दी की उसकी बहित गीता पत्नी मदनलाल मेघवाल ने खेत में काम करते समय स्प्रे का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।