Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

ऑनलाइन गेम के चलते युवक हुआ सूदखोरी का शिकार

5 लाख के बदले 11 लाख चुकाए,अब मिल रही धमकियां

अभिनव न्यूज

सीकर | के उद्योग नगर थाना इलाके में एक युवक ऑनलाइन गेमिंग की आदत के कारण सूदखोरी का शिकार हो गया। गेम में लाखों रुपए जीतने पर युवक को लालच हो गया। लगातार पैसे हारने पर भी वह ब्याज पर पैसे उधार लेकर गेम खेलता रहा। युवक अबतक 5 लाख के बदले 11 लाख रुपए दे चुका है। लेकिन अब भी आरोपी उससे पैसे मांग रहा है। मामले में उद्योग नगर पुलिस जांच में जुटी है।

उद्योग नगर इलाके के रहने वाले परमेंद्र ने रिपोर्ट देकर बताया है कि 2021 में उसने किसी लड़के को ऑनलाइन गेम खेलते हुए देखा था। ऐसे में परमेंद्र ने भी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम में तीन पत्ती खेलने लगा। जिसमें पैसे भी लगाए जाते हैं। ऐसे में परमेंद्र ने सुखवीर से 30 हजार रुपए उधार लिए। जो उसने 10 दिन बाद 55 हजार देने की बात कही। इसके बाद परमेंद्र गेम में 20 से 25 दिन में ही 30 से 35 लाख रुपए जीत गया। ऐसे में उसने सुखवीर को 55 हजार रुपए दे दिए।

इसके बाद परमेंद्र को यह गेम खेलने की आदत पड़ गई। और वह सारे पैसे हार गया। इसके बाद भी उसने सुखवीर से करीब 5 लाख रुपए उधार लिए। जिसके बदले अब तक परमेंद्र ब्याज सहित 11 लाख रुपए सुखवीर को दे चुका है। परमेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि सुखवीर पैसे नही देने पर रोज पेनल्टी जोड़कर रुपए बढ़ा रहा है। साथ ही रुपए नही देने पर बार – बार व्हाट्सएप पर धमकियां दे रहा है। फिलहाल परमेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!