Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

ड्रग्स सप्लाई करने वाला सप्लायर गिरफ्तार…

युवाओं को बना रहे है शिकार, एक-एक ग्राम स्मैक-एमडी पाउडर बेचता

अभिनव न्यूज

बाड़मेर | जिले की सदर पुलिस ने मादक पदार्थो की सप्लाई करने वाले सप्लायर को शिवकर रोड से गिरफ्तार किया है। सप्लायर से 4.50 ग्राम एमडी व 5 ग्राम स्मैक बरामद की है। युवाओं को एक-एक ग्राम स्मैक बेचता था। पुलिस पूछताछ में सप्लायर धोरीमन्ना से खरीदकर लाने की बात बता रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम के समय में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक युवा जिसकी उम्र 20-22 साल का है जिसके एमडी या स्मैक हो सकती है। पाताणियों की ढाणी फांटा पर नाकाबंदी की गई। शिवकर की तरफ से आ रहे बाइक पर युवक देवाराम पुत्र रामालाल निवासी चैनपुरा, चाडी रामसर को पकड़ कर तलाशी ली गई। तलाशी में कब्जे से कुल 4.50 ग्राम एमडी व 5 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने देवाराम को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया।

सदर थाना एसआई जितेंद्रसिह के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक-एक ग्राम स्मैक व एमडी पाउडर खाने वाले लोगों को बेचता है। यह करीब एक माह पहले रामसर थाने 9 ग्राम एमडी पाउडर के साथ पकड़ा गया था। ज्यादातर यह लोग युवाओं को शिकार बनाते है। पादक पदार्थ धोरीमन्ना में किसी युवक से लाना बताया है। पूछताछ जारी है।

Click to listen highlighted text!