Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

झारखंड महादेव मंदिर में ड्रेस कोड, डॉ. बीडी कल्ला बोले- कुछ परंपराओं की पालना होनी चाहिए

अभिनव न्यूज, जयपुर संस्कृति और सभ्यता का हवाला देते हुए जयपुर के कई मंदिरों में अब श्रद्धालुओं की पोशाक निर्धारित करने का आग्रह किया जा रहा है. इस क्रम में अब वैशाली नगर क्षेत्र झारखंड महादेव मंदिर का नाम भी जुड़ गया है. यहां भी ड्रेस कोड लागू करने को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं.

पार्क या मॉल नहीं, प्रार्थना स्थल : अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान प्रमुख बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कुछ मंदिर प्रशासन की ओर से नियमों का बोर्ड लगाया गया है कि मंदिर में किस तरह की पोशाक पहनकर प्रवेश करें. उनकी बात सही है कि लोग पार्क या मॉल में नहीं, बल्कि मंदिर में आ रहे हैं. मंदिर की एक मर्यादा होती है, उस मर्यादा का पालन करना चाहिए. मंदिर एक प्रार्थना स्थल है, तो वहां का भाव-स्वभाव और वायुमंडल के अनुरूप रहना ही उचित है.

उन्होंने इस पहल का स्वागत है करते हुए ये निवेदन भी किया कि नई पीढ़ी आजकल आध्यात्म से वैसे ही दूर हो रही है, ऐसे में नियम-कायदे जरूर बनाने चाहिए, हालांकि नियम इतने भी कठोर नहीं बनाएं कि नई पीढ़ी का मंदिर में आवागमन ही बंद हो जाए. फिर भी दर्शनार्थियों से यही निवेदन है कि मंदिर में मंदिर की मर्यादाओं के हिसाब से ही जाएं. मंदिर पर जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें आग्रह किया गया है कि ‘सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आएं. छोटे वस्त्र (हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे-फटे जींस, फ्रॉक आदि) पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन करने का लाभ प्राप्त करें.

Click to listen highlighted text!