अभिनव न्यूज
नोखा: नोखा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक के कपड़े फाड़कर बीच बाजार में बालों को पकड़कर घसीटने और मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी को सोमवार रात को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार रात को रोड़ा गांव निवासी अशोक पंचारिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वो नोखा में गणेशजी हनुमानजी मंदिर के पास स्थित साड़ी की दुकान में काम करता है। 6 मार्च की शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था, तभी जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्व व अन्य 5-6 लड़के एक राय होकर उसके साथ मारपीट की।
मोबाइल व जेब से 20 हजार रुपए नगदी निकाल लिए। आए दिन उन लोगों द्वारा उसे व उसके परिवारको जान से मारने की धमकियां मिल रही है। जिस पर पुलिस ने एक लड़के के साथ 4-5 युवकों द्वारा सरेआम मारपीट कर घटना का वीडियो सोशल मीडिया
पर वायरल होने की घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी बीकानेर के आदेशानुसार गठित नोखा पुलिस टीम ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्यआरोपी वार्ड नंबर 6 कानपुरा निवासी जितेन्द्र भार्गव को गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सुरेशसिंह, शम्भूसिंह, कानि भागीरथ शामिल रहे।