Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

डा. पंकज सिंह ने किया दुर्गा वाहिनी बहनों का सम्मान

आत्म सम्मान और आत्म सुरक्षा के लिए हर बहन ले प्रशिक्षण

अभिनव न्यूज
जयपुर। (मोना कुमावत)
निम्स विश्वविद्यालय परिसर स्थित एनआईईटी काॅन्फ्रेंस हाॅल में दुर्गा वाहिनी बहनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बहनों को साफा-माला पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

वक्ताओं ने बहनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आत्म सम्मान, आत्म सुरक्षा और देश की संस्कृति की रक्षा के लिए हर बहन को प्रशिक्षण प्राप्त करने की जरूरत है।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निम्स विश्वविद्यालय के निदेशक एवं डा. पंकज सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. पंकज सिंह ने कहा कि आधुनिकता के दौर में हर युवा को शिक्षित और आत्म निर्भर होने की जरूरत है।

उन्होंने शौर्य प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटीं दुर्गा वाहिनी की बहनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण हर बहन को लेना चाहिए जिससे कि वे किसी भी निर्भर न रहें और प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी और अपने देश की रक्षा कर सकें। उन्होंने लव जिहाद के नाम पर बहनों को बरगलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
धर्म जागरण विभाग के सहसंयोजक रोशन जी ने महाराणा प्रताप को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि एकता की कमी के कारण देश वर्षों गुलाम रहा।

अगर हम धर्म के नाम पर एक होते तो इतने लम्बे समय तक गुलामी की जंजीरों में जकड़े नहीं रहते।
सांगानेर विभाग की मातृ शक्ति संयोजिका आशा बगडिया ने दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रशिक्षाण के जरिए देश की संस्कृति और सभ्यता की रक्षा की जा रही है। यह प्रशिक्षण एक ओर दुष्टों का संहार करने की शक्ति देता है तो दूसरी ओर अपनी बहनों की सुरक्षा करने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में शाहपुरा प्रखंड संयोजिका दुर्गा वाहिनी मीना वेलीवाल, सांगानेर जिला घुमंतु जाति प्रमुख गिरघारी बागडिया, सहखंड कार्यवाहक अचरोल राम सिंह, भाजपा की जिला कार्यालय मंत्री सुनीता मीणा, खंड कार्यवाहक अचरोल कानाराम, बानसूर के मंडल अध्यक्ष हनुमान यादव, सेवानिवृत उपजिला अधिकारी साधूराम सहित दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटी बहनों सहित अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश जी ने किया।
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने जानकारी दी

Click to listen highlighted text!