Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

डॉ मुरारी शर्मा जयंती समारोह में नगर की पांच विभूतियों का सम्मान

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
संगीत मनीषी डॉ मुरारी शर्मा की 79 वी जयंती पर म्यूजिकल इमोशंस ग्रुप एवं बागेश्वरी साहित्य कला सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में 79 वा जयंती समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगर की  5 विभूतियों को संगीत साधना सम्मान अर्पित किया गया ।

      म्यूजिकल इमोशंस के अध्यक्ष अहमद बशीर सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम श्री संगीत भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल मारू, संगीतज्ञ आभा शंकरन, प्रो रोजी श्रीवास्तव, वरिष्ठ लेखक कला समीक्षक अशफाक कादरी, कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार को शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र  स्मृति चिन्ह अर्पित कर संगीत साधना सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम संयोजक राजभारती शर्मा ने सम्मानितजनों का परिचय दिया ।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचारिणी संस्था के संरक्षक श्याम महर्षि,  अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद, विशिष्ठ अतिथि डॉ सरस्वती बिश्नोई, लोकगायिका श्रीमती राजकुमारी मारू, डॉ अजय जोशी, सितारवादक असित गोस्वामी थे ।

   कार्यक्रम संयोजक चंद्रशेखर सांवरिया ने बताया कि कार्यक्रम में कवि राजाराम स्वर्णकार ने संगीत मनीषी डॉ मुरारी शर्मा के व्यक्तित्व कृतित्व, अशफ़ाक कादरी ने मानवीय पक्ष तथा अब्दुल शकूर सिसोदिया ने डॉ शर्मा के वैज्ञानिक, दार्शनिक साहित्यिक पक्ष पर चर्चा की । कार्यक्रम में संगीतज्ञ अहमद बशीर सिसोदिया के निर्देशन में नगर के संगीत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी ।

   कार्यक्रम में सुश्री तोषिका लाटा ने राग कामोद, सुश्री यशविता पारीक ने राग शंकरा,  चेतन्य शर्मा  ने राग यमन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में जयश्री तरफदार ने कथक नृत्य प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में संगीतज्ञ नारायण रंगा के सुशिष्य राघव स्वामी, यश पुरोहित ने भी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ मुरारी शर्मा द्वारा रचित एवम स्वरबद्ध सरस्वती वंदना वीणापाणि नमो नमः रूपक ताल – तोषिका ,चंद्रशेखर सांवरिया,एवम यशविता पारीक ने समूह में गायन किया । हरमोनियम पर अहमद बशीर सिसोदिया,  तबले पर संगत मोंटू व्यास तथा मदन स्वामी ने की । कनुप्रिया राव ने जयपुर घराने का कथक नृत्य प्रस्तुत किया इनके साथ गुरु अमित सारस्वत ने हरमोनियम पर संगत की ।

    कार्यक्रम में संस्कृतिकर्मी हंसराज डागा, पत्रकार लूणकरण छाजेड़, सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा, चंद्र शेखर जोशी, गोविंद जोशी, मुकेश पोपली, आर के शर्मा, गिरधारी लाल हांसल, प्रेम प्रकाश सोनी, प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास, डॉ बसंती हर्ष, रंगकर्मी आर शंकरन, शिवकुमार वर्मा,  सहित गणमान्य शामिल थे ।

Click to listen highlighted text!