Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार:गुरुग्राम में हत्या करके फरार लोरेंस बिश्नोई का गुर्गा बीकानेर में गिरफ्तार

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
हरियाणा के गुरुग्राम में दो जनों की हत्या करके फरार हुए एक युवक को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका सीधा संबंध लोरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग से बताया जा रहा है। उसके कब्जे से एक लंबी बंदूक भी बरामद की गई है।

बीकानेर पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में डबल मर्डर केस में आरोपी सोमवीर उर्फ सोनू जाट फरार है। सोमवीर के बीकानेर आने का इनपुट मिलने के बाद से डीएसटी टीम सक्रिय थी। कोटगेट और बीछवाल पुलिस को भी सक्रिय हुई। इन दोनों थानों ने मिलकर ही सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक बड़ी बंदूक भी मिली है। सोमवीर के खिलाफ गुरुग्राम में ही मामला दर्ज है। वहां उसके खिलाफ हत्या के साथ ही आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302,201,148,149,120बी भादस, 3/25 (1-बी)(ए) आर्मस एक्ट के मामले दर्ज है।

उसकी गिरफ्तारी के संबंध में गुरुग्राम पुलिस को भी सूचना दी गई है। बीकानेर में हथियार जब्त होने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक और मामला दर्ज हो सकता है। उसे बीकानेर अदालत में पेश करने के बाद ही गुरुग्राम पुलिस के हवाले किया जा सकता है। बीकानेर पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली तैयार करने में लगी हुई है। डबल मर्डर और आर्म्स एक्ट के अलावा भी उसके खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी ली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि उसका सीधा संबंध लोरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा हुआ है। इस गैंग के सदस्यों के बीकानेर में सक्रिय होने से चिंतित पुलिस अब सख्त कार्रवाई में लगी हुई है।

Click to listen highlighted text!