अभिनव न्यूज, बीकानेर। साईकिल की कोचिंग कर रहे युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक के दोनों हाथ टूट गए। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में आरके पुरम द्वितीय नोखा निवासी नरसीराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा साईकिल की कोचिंग कर रहे छात्रों के ऊपर गलत साईड लेकर टक्कर मार दी।
जिससे काना सियाग के चोटें आई और दोनों हाथ टूट गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि पिछले दिन इसी तरह का हादसा नाल थाना क्षेत्र में हुआ था। जहां साईकलिंग में नेशनल खिलाड़ी छात्रा को साईकलिंग की प्रेक्टिस करते समय वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका मैजर ऑपरेशन भी हुआ।