अभिनव टाइम्स बीकानेर। प्रदेश में जिस तरह लम्पी बीमारी से गावों में गौ माता की हालत हो रही है उसको देख के लगता नहीं है की मौजूदा सरकार गौ माता के इलाज के लिए कोई कदम उठायेगी अगर कुछ दिन और ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में शहरो में दूध पे भी भारी संकट आने
वाला है श्री वीर तेजा सेना के बीकानेर जिलाध्यक्ष बजरंग सियाग ने बताया की अकेले स्वरूपदेसर गांव में 2000 से ज्यादा गौ माता की लम्पी से मौत हो चुकी है और बहुत सारी गौ माता लम्पी से ग्रसित है उनका आयुर्वेदिक इलाज किसान अपने अपने हिसाब से कर रहे है हमारी मौजूदा सरकार से विनती है की लम्पी बीमारी के लिए ठोस कदम उठाये नहीं तो आने वाले समय में प्रदेश के किसानो की आय पर भी भारी सकंट आयेगा गांव में बहुत से किसानो की आय का साधन ही पशु पालन ह अगर पशु ही ना रहे तो किसान जायेगा कहा मेरी सरकार से विनती है की गावों में लम्पी बीमारी के इलाज के लिए कैम्प लगाया जाये और और लम्पि की रोकथाम की दवाई गावों में फ्री में बांटी जाये ताकि किसानो को राहत मिले !