Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

अंकों को अंतिम लक्ष्य ना बनाएं, बेसिक पी.जी. कॉलेज में कॅरियर काउन्सलिंग सेमिनार

अभिनव न्यूज, बीकानेर बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में कॅरियर काउन्सलिंग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन रखा गया । इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर एवं नेशनल कॅरियर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली, संस्था अध्यक्ष रामजी व्यास, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन के साथ-साथ महाविद्यालय से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नेशनल कॅरियर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में सफल होने के लिए हमेशा खुश रहना जरूरी है। खुश रहोगे तो आप किसी भी कार्य को 100 प्रतिशत दे सकते हो। जीवन में हर क्षण हमेशा सीखते रहना चाहिए।

असफलता से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि उसमें क्या कमी रह गई थी। सफलता प्राप्त करने के लिए इनर मोटिवेशन महत्वपूर्ण है। डॉ. श्रीमाली ने कहा कि हर बच्चा चाहता है कि वह टॉप करे जो अच्छी बात है, लेकिन यह भी उतना ही बड़ा सच है कि हर बच्चा तो टॉप नहीं कर सकता। तो फिर कहीं ऐसा तो नहीं है कि अंकों की इस अंधी दौड़ में आप कुछ खो रहे हैं? क्या खो रहे हैं, इसका आपको शायद अंदाजा भी नहीं है। विद्याथियों और उनके अभिभावकों, दोनों को यह समझना जरूरी है कि अंक ही जीवन का आधार नहीं हो सकते। जीवन बहुत बड़ा है और बहुत कुछ देता है। इस दौड़ को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देना है।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रामजी व्यास ने डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली का आभार एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का सेशन विद्यार्थियों के लिए मूल्यवान एवं सार्थक साबित होगा। व्यास ने कहा कि अंक का कम या अधिक आना कोई सफलता का पैमाना नही है। जब तक आप अपने निर्धारित लक्ष्यों का हासिल न कर लें तब तक प्रयास जारी रखें।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रामजी व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली को साफा, शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्टाफ सदस्यगण डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामीशंकर आचार्य, वासुदेव पंवार, हितेश पुरोहित, अजय स्वामी, पंकज पाण्डे, विकास उपाध्याय, गुमानाराम जाखड़, श्रीमती अर्चना व्यास, श्रीमती जयन्ती पुरोहित, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रियंका आचार्य, श्रीमती प्रेमलता व्यास, सुश्री जया व्यास, सुश्री अंतिमा, शिवशंकर उपाध्याय, राजीव पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!