अभिनव न्यूज
अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं और 10वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से शुरू होंगी। 12वीं के सभी एग्जाम इसी दिन पूरे हो जाएंगे जबकि 10वीं के सब्जेक्ट वाइज एग्जाम 1 सप्ताह तक चलेंगे। संबंधित स्कूल फीस और स्टूडेंट्स की लिस्ट 1 से 15 जून तक बगैर विलंब शुल्क ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे जबकि 16 और 17 जून को 2 हजार विलंब शुल्क से फॉर्म अपलोड कर सकेंगे। 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट जो कंपार्टमेंट आए हैं वह एक और 10वीं के स्टूडेंट 2 सब्जेक्ट में आवेदन कर सकता है।
ये देना होगा शुल्क
सीबीएसई बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम जुलाई 2023 में होने जा रही है। इसके लिए बोर्ड ने एक शुल्क निर्धारित किया है। सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन 15 जून 2023 से लिए जाएंगे। भारत में प्रतीक विषय के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं भारत के बाहर के स्कूलों को 2 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। 16 से 17 जून के बीच भुगतान करने वाले स्टूडेंट्स को 2 हजार का विलंब शुल्क देना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic. in पर जाएं।
- 12वीं या 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसकी हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।
- स्कूल प्राधिकारियों द्वारा निर्देशित आवेदन पत्र भरें।
- समय सीमा से पहले सप्लीमेंट्री फॉर्म जमा करें।