Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बेटे की नौकरी एम्स में लगवाने का दिया झांसा:पिता से ठगे डेढ़ लाख रुपए, मामला दर्ज

अभिनव न्यूज
जोधपुर:
जोधपुर एम्स में बेटे को नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता के साथ ठगी का मामला पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हुआ है। 2 बदमाशों ने पिता को उसके बेरोजगार बेटे को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया और डेढ़ लाख रुपए भी ले लिए।

इसके बाद भी नौकरी नहीं लगाई ऐसे में परेशान होकर पीड़ित ने एक साल बाद थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में झालामंड के रहने वाले पप्पू दास पुत्र माधव दास वैष्णव ने रिपोर्ट दी बताया कि पिछले साल उसको एमडीएम अस्पताल में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले हितेश पुत्र भोलाराम प्रजापत और जब्बर सिंह पुत्र शैतान सिंह मिले थे।

एम्स में नौकरी की बात पर हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि उनकी एम्स में जान पहचान है। इसलिए उनके यदि और उसके बेरोजगार पुत्र को वहां पर नौकरी लगाना हो तो कुछ पैसे देने पड़ेंगे।

अपने पुत्र को नौकरी लगवाने के लिए उनकी बातों में आ गया और अलग-अलग समय पर डेढ़ लाख रुपए उन्हें दे दिए। घटना को एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उसके पुत्र को एम्स में नौकरी भी नहीं लगवाई गई और रकम भी वापस नहीं लौटाई।

परेशान होकर पीड़ित ने शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कराया है पुलिस अब धोखाधड़ी के आरोपों में जांच कर रही है। बता दें कि एम्स में कांट्रैक्ट बेस कई कर्मचारी काम करते हैं। इनमें सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड बॉय की जॉब लगवाने का झांसा देकर बदमाश बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

Click to listen highlighted text!