अभिनव न्यूज, बीकानेर। शहर के अलग अलग थाना इलाकों में आगजनी की आधा दर्जन घटनाओं में लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि इसमें दो पटाखों की दुकानें तथा एक सरकारी कार्यालय के गोदाम में रखा सामान भी जल गया है। नयाशहर थाना इलाके में दो जगह आग लगने के समाचार है। बिन्नाणी चौक में जहां पटाखों की दुकान में आग भभकी तो वहीं रेलवे के खाली पड़ी जमीन पर भी आग से झाडिय़ों व अन्य कचरा जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार बिन्नाणी चौक में पटाखों के खोखे में चिंगारी से आग भभक जाने से हजारों रू पये के पटाखे जल गये। आगजनी की इस घटना से चौक में अफरा तफरी मच गई।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन एक दो जनों के झुलसने की खबर है। वहीं बाबूलाल फाटक के पास रेलवे की खाली जमीन में उगी हुई झाडिय़ों में आग लगी। आग की लपटों को देख एकबारगी भागमभाग मच गई। बाद में अग्निशमन की दो दमकलों ने आग पर काबू पाया। सोनगिरी कुआ क्षेत्र में बंद पड़े मकान में आग लग गई। लगभग जर्जर हो चुके इस घर में कोई रहता नहीं था। संकड़ी गली के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच सकी। ऐसे में छोटी गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।उधर कोतवाली थाना इलाका स्थित जैलवेल रोड पर पटाखों की छोटी दुकान में आग लग जाने से दौड़ भाग शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टीयों से आग पर क ाबू का प्रयास शुरू किया। तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं कोटगेट थाना क्षेत्र में फड़बाजार में ट्रांसफार्मर के पास रखा खोखा आग की चपेट में आ गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सूझबुझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल यहां पहुंचकर आग की लपटों में आएं इस ठेले को ट्रांसफार्मर से अलग किया और पानी व मिट्टी डालकर बुझाया।
यूआईटी के पुराने भंडार में लगी आग
गांधी कॉलोनी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के पास यूआईटी के पुराने सामानों के भंडार में भयंकर आग लग गई। इस आग की चपेट में लिलिपौंड की पुरानी नावें और उसके अलावा बहुत सारा सामान जल गया। आग की सूचान के साथ ही स्थानीय निवासी भाजपा नेता एडवोकेट अशोक प्रजापत,पत्रकार बृजमोहन आचार्य,राजेंद्र यादव सहित कॉलोनी के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। साथ ही पुलिस व अग्निशमन टीम को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।