Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

भारत विकास परिषद नगर इकाई शाखा की जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सम्पन्न

अभिनव न्यूज बीकानेर।
भारत विकास परिषद की नगर इकाई शाखा द्वारा स्थानीय तुलसी कुटीर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इकाई के सचिव राजीव शर्मा ने बताता की इस प्रतियोगिता में बीकानेर की विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें तीन विद्यालयों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक उमेश मेंदीरत्ता ने बताया की इस प्रतियोगिता में सेठ तोलाराम बाफना विद्यालय प्रथम, महारानी किशोरी देवी विद्यालय द्वितीय व राजकीय लेडी एलगीन स्कूल तृतीय स्थान पर रही।
इकाई के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश गोयल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आई टीमें रीजनल प्रतियोगिता में भाग लेने सूरतगढ़ जाएगी।

मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर के प्रसिद्ध संगीतकार व गायक लक्ष्मीनारायण सोनी ने कहा कि सभी मतव पिता को अपने बच्चों को संगीत कि शिक्षा दिलवानी चाहिए। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को इकाई कि ओर से मैडल व प्रशश्ति पत्र प्रदान किए गए व प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं टीमों को मैडल, प्रतीक चिन्ह व प्रशश्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए।

इस अवसर पर बीकानेर के गणमान्य लोंगो के साथ भारत विकास परिषद, नगर इकाई शाखा के श्रीमती कुसुम गौड़, श्रीमती मंजू गोयल, कर्नल हेम सिंह शेखावत, अश्विनी कुमार घई, एस एन शर्मा, हरी किसन मोदी, राजेंद्र गर्ग, डा राकेश रावत, नवनीत जैन, धीरज चोपड़ा, इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान ने किया।

Click to listen highlighted text!