Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

पशुपालन विभाग के निदेशक के आदेशों का विरोध, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत सम्बन्ध संगठन अराजपत्रित पशुपालन विभागीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश आचार्य ने निदेशक पशुपालन के विभागीय डिजिटलाइजेशन प्रकिया से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत नान गैजेट्स कर्मचारियों को इससे मुक्त रखने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल जी को ज्ञापन भेजा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि निदेशक के आदेशों में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को इस तरह के डिजिटलाइजेशन प्रकिया से काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा जिससे पशुपालकों को मिलने वाली सुविधाओं पर भी असर होगा।न तो ग्रामीण स्तर पर काम करने वाला कर्मचारी इस तरह के काम में प्रशिक्षित नहीं है, ओर न ही उनके पास आधुनिक फोन है। पशुपालक ढाणियों में निवास करते हैं जहां पर जाकर पशुओं को देखना पड़ता है । उनके डिस्पेंसरी नहीं छोड़ने पर पशुपालकों एवं स्टाफ में संवाद हीनता हो जाएगी

Click to listen highlighted text!