अभिनव टाइम्स । एक ओर जहां लडक़े व लड़कियों के बीच के अन्तर को पाटने के लिए तथा लोगों की मानसिकता में बदलाव को लेकर सरकार अनेकानेक लड़कियों से संबंधित योजनाएं ला रही है। इसके बावजूद लडक़े व लडक़ी के अन्तर को घर कर गई मानसिकता पीछा नहीं छोड़ पा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां घर में बेटी के जन्म पर दादा ने सुसाइड कर लिया। मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले का है। मिली जानकारी के मुताबिक घणाउं गांव घणाउं निवासी 50 वर्षीय रामकुमार बाजीगर ने मंगलवार को खेत पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रामकुमार के बेटे रणवीर ने बताया कि उसके भाई मुकेश की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के बाद उनके पहली लडक़ी हुई थी। इससे उसके पिता नाराज रहने लगे। मुकेश की पत्नी जब दूसरी गर्भवती हुई तो उन्होंने पोते की आस पाल रखी थी।
मंगलवार सुबह करीब पांच बजे डिलीवरी हुई लेकिन दूसरी बार भी लडक़ी पैदा हुई। यह बात रामकुमार को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पोती के जन्म के ढाई घंटे बाद पहले तो गुस्से में आकर शराब पी। बाद में खेत में जाकर कीटनाशक खा लिया। इसकी सूचना मिलने पर परिजन रामकुमार को तत्काल जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां उसने इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।