अभिनव न्यूज, बीकानेर। एक तरफ महादेव के जयकारों की गूंज और दूसरी तरफ सच्ची आस्था एवं दृढ़ विश्वास के साथ मंदिर में लगी लंबी कतारे महादेव के दिव्य अलौकिक स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है हम बात कर रहे है श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर की l
सावन के पवित्र मास में
हर साल की भांति इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार को धरणीधर महादेव मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे महादेव का भव्य श्रृंगार भस्म आरती, महाआरती और महा अभिषेक 100 किलो दूध दही घी और शहद से किया जाएगा l कमेटी के संयोजक मोहित आचार्य एवं धरणीधर श्रृंगार कमेटी के अध्यक्ष रवीन्द्र “ऋषि” आचार्य ने बताया कि भस्म आरती लगातार 5 साल से कि जा रही है जिसमे उज्जैन के महाकालेश्वर के रूप में पूजा की जाएगी आरती से पहले मां पार्वती और भगवान शिव जी का भव्य अभिषेक किया जाएगा कमेटी के कोषाध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने बताया कि महा आरती ढोल नगोड़ा के साथ संगीतमय की जाएगी मुख्य पुजारी ओम प्रकाश शर्मा द्वारा वेद मंत्रो से पूजन संपन्न किया जाएगा इस बीच कमेटी के सदस्य , शुभम आचार्य, विशाल शर्मा, लालू शर्मा, दिनेश जी, निशांत, विसू, बाबूलाल, रुद्र विष्णु तथा समस्त कार्यकर्ता भव्य आयोजन में सामिल रहेंगे ।