Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

धरणीधर : रावण दहन कार्यक्रम के लिए दायित्व सौपें गए

अभिनव न्यूज, बीकानेर। धरणीधर दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले वार्षिक रावण दहन कार्यक्रम की आयोजक कमेटी। ने इस वर्ष के उत्सव की तैयारियों को व्यवस्थित रूप देते हुए आज एक बैठक का आयोजन अध्यक्ष देवकिशन चांडक की अध्यक्षता में किया। चांडक ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक महत्व का प्रतीक है, बल्कि बुराई पर अच्छाई की विजय का भी संदेश देता है। समिति की जिम्मेदारियों के तहत कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, प्रत्येक समिति सदस्यों को निम्नलिखित जिम्मेदारियाँ सौपी गई हैं: आनंद जोशी को कार्यक्रम समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है वे सभी गतिविधियों की निगरानी, समय सीमा का पालन और सभी टीमों के साथ समन्वय सुनिश्चित करेंगे।

कैलाश भार्गव, मनोज एवं मालचंद सुथार लॉजिस्टिक्स और सेटअप की जिम्मेदारी के तहत बैठने, ध्वनि प्रणाली और सजावट की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम संचालक रोहित बोड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वय करेंगे और कार्यक्रम के समय सारणी को संभालेंगे। नवदीप बीकानेरी, मुन्ना सरकार एवं मास्टर नानू संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन करेंगे, जो कार्यक्रम की विशेषताएँ होंगी। बी.डी. आचार्य और संजय आचार्य कार्यक्रम स्थल पर जल व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। मंच एवं पार्किंग व्यवस्था हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ की रहेगी । मोहित आचार्य जनसंपर्क संचार, प्रेस विज्ञप्तियाँ और सोशल मीडिया प्रचार का प्रबंधन करेंगे । कमेटी के दुर्गाशंकर आचार्य, नरेश आचार्य सुरक्षा भीड़ प्रबंधन को व्यवस्थित करेंगे। सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करेंगे और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता समन्वय जगमोहन आचार्य एवं किशोर पुरोहित विभिन्न कार्यों के लिए कार्यकर्ता निदेशन और प्रबंधन करेंगे। कमेटी के सरंक्षक एवं संयोजक राजेश चूरा ने सामुदायिक भागीदारी के लिए अपील की । बैठक में किशोर आचार्य पार्षद, डॉ. जितेंद्र आचार्य, नरेंद्र आचार्य लालजी, फूसाराम, महेंद्र आचार्य, राहुल व्यास, आनंद पत्रकार, दीपक व्यास, रवि आचार्य, महेंद्र पुरोहित और टीम धरणीधर के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!