Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

भागवत कथा में प्रवाहित हो रही है भक्ति की धार

अभिनव न्यूज, बीकानेर सनातन धर्म मंगलकामना पीठ की ओर से गंगाशहर के जोशी मौहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष में भागवत महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। इस कथा आयोजन में श्रद्धालु पूर्ण भक्ति भाव से बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। बीकानेर के विद्वान कथा प्रवक्ता पण्डित मुनि महाराज सुरुचिपूर्ण शैली में कथा वाचन कर रहे हैं।

दिनांक 9 अगस्त 2023 को आरम्भ हुई कथा आगामी 16 अगस्त 2016 तक चलेगी। आज कथा के पांचवे दिवस पर व्यास पीठ से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया गया। इस अवसर भगवान के बाल रूप की सजीव झांकी दिखाई गई। ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की’ के सम्वेत स्वरों में उद्घोष के साथ हर्षोल्लास से नंद उत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में मातृशक्ति और आसपास के क्षेत्रों के लोग अधिक मास में कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं।

Click to listen highlighted text!