Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

श्रीमद्भागवत कथा सुनने उमड़े भक्त, पूर्णाहुति बुधवार को

अभिनव न्यूज बीकानेर।
स्थानीय जनेश्वर भवन मैं चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान की पूर्णाहुति बुधवार को होगी। व्यासपीठ पर कथावाचक पंडित दुर्गादत्त व्यास के मुखारविंद से 28 अक्टूबर से भागवत कथा शुरू हुई। श्रीभैरूंबक्श चूरा और गंगा देवी चूरा की स्मृति में इस कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। मंगलवार को कथा वचन करते हुए पंडित दुर्गादत्त व्यास ने कहा कि दिव्य रास लीला का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। कथा में भवानी शंकर, प्रकाश लक्ष्मीनारायण, प्रेम नारायण, गोविंद, गिरिराज गिरधर प्रियांशु सहित अन्य चूरा परिवार के लोगों ने व्यवस्थाओं को संभाला हुआ है।

\
Click to listen highlighted text!