Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

उप निदेशक उद्यान व कृषि अधिकारी 25 हजार की घूस लेेते गिरफ्तार

अभिनव न्यूज
उदयपुर।
उदयपुर शहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए उद्यान विभाग के एग्रीकल्चर ऑफिसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी एक फर्म के मालिक से ड्रिप सिंचाई की फाइलों को लेकर कमीशन की राशि ले रहा था। इस मामले में उद्यान विभाग की उप निदेशक से भी एसीबी पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई चित्तौडगढ़़ एसीबी की टीम ने उदयपुर आकर की।

चित्तौडगढ़़ एसीबी के एएसपी कैलाश सिंह सान्दु ने बताया कि उदयपुर जिले के वल्लभनगर तहसील के नवानिया निवासी योगेश कुमार खटीक ने एसीबी को 19 मई 2023 को शिकायत करते हुए बताया की उसकी फर्म किसानों के फव्वारा संयंत्र की आवेदन पत्रावलियों की सब्सिडी (अनुदान) राशि दिलाने के एवज में उदयपुर में उद्यान विभाग से रिश्वत मांगी गई।

परिवादी ने शिकायत में आरोप लगाया कि उद्यान विभाग की उप निदेशक डा. लक्ष्मी कंवर राठौड़ व कृषि अधिकारी पर्वतदान चारण ने प्रत्येक फाइल पर 2000 रुपए के हिसाब से रिश्वत तथा ड्रिप इरिगेशन की फाईल पर 3 प्रतिशत से ज्यादा कमीशन के रूप में राशि मांगी। ऐसा नहीं करने पर फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी, एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया जिसमें एक हजार रुपए प्रत्येक फाईल पर लेने की सहमति दी गई।

सान्दु ने बताया कि आरोपी ने 60,000 हजार रुपए रिश्वत मांगी तथा उदयपुर में उप निदेशक उद्यान कार्यालय में ट्रेप की कार्रवाई के दौरान पार्ट पेमेंट के रूप में 25,000 रुपए रिश्वत लेते चुरू जिले के रतनगढ़ के छोटडिय़ा छोत्रिया निवासी कृषि अधिकारी पर्वतदान चारण को रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने इस मामले में उप निदेशक टोंक जिले के पानेर निवासी डा. लक्ष्मी कंवर राठौड़ से भी पूछताछ कर रही है।

सान्दु ने बताया कि एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में की गई कार्रवाई के दौरान टीम में पुलिस निरीक्षक आदर्श कुमार, ओमप्रकाश, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, मानसिंह, सूरजमल, शेरसिंह आदि शामिल थे।

Click to listen highlighted text!