Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में आयुर्वेद विभाग में निकली वैकेंसी:45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई, 82,400 मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज
जयपुर।
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट dsrrau.info की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 31 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में ग्रेजुएट या समकक्ष होना जरूरी है। इसके साथ ही भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के तहत मान्यता उनकी डिग्री को प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 20 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 82 हजार 400 रुपए शुरुवाती सैलरी दी जाएगी।

फीस
राजस्थान में होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले ओबीसी और सामान्य उम्मीदवार को 2,500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 1,250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में होने वाली इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsrrau.info पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर, डीएसआरआरएयू भर्ती या करियर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद DSRRAU AMO Recruitment 2023 Notification खोलें और एलिजिबिलिटी चेक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को बिना किसी गलती के भरें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Click to listen highlighted text!