अभिनव न्यूज।
बीकानेर: बीकानेर में अब डेंगू मच्छरों का डंक घातक होता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से सहज ही लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटों में डेंगू के 36 नए मरीज रिपोर्ट हुए है। यह मरीज 155 सैम्पल की जांच में सामने आए है। एक दिन में इस सीजन के सबसे ज्यादा रोगी होने के साथ ही एक दिन का पॉजिटिव प्रतिशत भी सबसे ज्यादा पहुंच गया। भर्ती रोगियों में से लगभग 25 प्रतिशत को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है, उधर प्रशासन भी डेंगू के हालात पर लेकर अलर्ट हुआ है। ऐसे में छुट्टियां भी कैंसिल हो रही है और सीएमएचओ मोहम्मद अबरार पंवार के नेतृत्व में टीमें घर-घर दस्तक देने में जुटी है। घरों में पहुंच रही टीमें न केवल लोगों को जागरूक कर रही है तथा घरों में एकत्रित पानी में पनप रहे मच्छरों के लार्वा को भी नष्ट कर रही है।