Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मोहता सराय और छोटा रानीसर तलाई क्षेत्र की समस्याओं के निदान की मांग, मंत्री कल्ला ने वार्डवासियो को दिया समाधान का आश्वासन

अभिनव टाइम्स बीकानेर। छोटा रानीसर तलाई पर पानी टंकी के लिए यूआईटी द्वारा भूमि आवंटित करवाने, सड़क निर्माण, तेलीवाड़ा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस सब्जेक्ट शुरू करवाने और जनता क्लिनिक, मिडिल स्कूल व गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल को यूआईटी से भूमि आवंटन की

कार्यवाही शीघ्र करवाने की मांगों को लेकर वार्ड नं. 25 के निवासियों ने रविवार शाम विधायक और शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मुलाकात की। इससे पूर्व बड़ी कर्बला जनता प्याऊ पर आयोजित प्रोग्राम में वार्डवासी महिला और पुरुष बड़ी तादाद में पैदल रैली लेकर पहुंचे। जनप्रतिनिधि मुजीब खिलजी ने बताया कि इस मौके पर वार्डवासियों ने मंत्री डॉ. कल्ला को अवगत करवाया कि मोहता सराय छोटा रानीसर क्षेत्र में पानी की गत एक दशक से भारी समस्या हो रही है। एक दशक पहले इस क्षेत्र में 150 घर थे जो कि अब तकरीबन 500 से अधिक हो चुके हैं और लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन पानी की लाइन और आपूर्ति आज भी दस साल पुरानी आबादी अनुसार की जा रही है। इस क्षेत्र में नया जल स्रोत उच्च जलाशय के निर्माण के बिना पानी की समुचित आपूर्ति संभव नहीं है। विदित है कि डॉ कल्ला ने मोहता सराय छोटा रानीसर क्षेत्र में नई पानी की टंकी के निर्माण की घोषणा की है। जिसके निर्माण हेतु छोटा रानीसर तलाई उपयुक्त जगह है। यह भूमि यूआईटी के अधीन खसरा नंबर 322 में है। जो की इस क्षेत्र में सर्वाधिक ऊंचाई पर है। इस स्थान पर टंकी की स्वीकृति से श्रीरामसर, सुजानदेसर, लक्ष्मीनाथ, नत्थूसर और गंगाशहर टंकियों की 20 हजार की टेल आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। डॉ. कल्ला ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द इस क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था हेतु तमाम बंदोबस्त किए जायेंगे। सड़कों के अधिकाधिक कार्य वार्ड में स्वीकृत करवाएंगे। डॉ. कल्ला ने तेलीवाड़ा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जल्द साइंस सब्जेक्ट शुरू करवाने का आश्वासन दिया तथा स्कूल क्लिनिक के भूमि आवंटन प्रकरण शीघ्र निबटाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान बङी संख्या में वार्ड के वरिष्ठ और युवा सदस्य मौजूद थे।

Click to listen highlighted text!