Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

देहदानी रिखबचंद सोनावत का हुआ निधन, उद्योग जगत में छाई शोक की लहर

अभिनव न्यूज बीकानेर।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि देहदानी रिखबचंद सोनावत का निधन 10 नवंबर को हो गया।

सोनावत के असामयिक निधन से उद्योग एवं व्यापार जगत को आघात लगा है और यह उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सोनावत अनुभवी उद्यमी होने के साथ साथ समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं जिसका उदाहरण अंतिम इच्छा के रूप में उनका देहदान करना है। सोनावत की सोच थी कि समाज को कुशल चिकित्सक देने हेतु उसको मानव शरीर रचना का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है। जो मृत शरीर पर परीक्षण द्वारा ही संभव है। इस हेतु देहदान मृत्यु उपरान्त संपूर्ण शरीर का दान अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
उनकी अंतिम इच्छा का अनुसरण करते हुए उनके सुपुत्रो महेंद्र कुमार निर्मल कुमार सोनावत परिवार द्वारा इनके पार्थिव देह को आज 11 नवंबर को प्रातः 11 बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा। सोनावत वरिष्ठ उद्यमी के रूप में सदैव युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।

Click to listen highlighted text!