Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

दामोदर तंवर को अर्पित हुआ कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान-2024

अभिनव न्यूज, बीकानेर।  प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा अपनी विभिन्न कलानुशासनों की प्रतिभाओं का सम्मान करने की समृद्ध सम्मान परंपरा के तहत नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में कला मर्मज्ञ दामोदर तंवर का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें उन्हें श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान 2024 अर्पित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने बताया कि यह सम्मान समारोह समाजसेवी एवं संस्कृतिकर्मी शंकरलाल तिवाड़ी की अध्यक्षता में संस्कृतिकर्मी एवं वित्तीय विशेषज्ञ भैरूंरतन छंगाणी के विशिष्ट आतिथ्य के साथ साहित्यकार कमल रंगा एवं लोक कलाकार मदन गोपाल व्यास ‘जैरी’ के सानिध्य में हुआ। शंकरलाल तिवाड़ी ने कहा कि दामोदर तंवर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी है, क्योंकि वे संगीत, नृत्य, गायन, वादन के साथ-साथ पाग-साफा, पगड़ी कला के भी विशेषज्ञ हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि भैरूंरतन छंगाणी ने कहा कि दामोदर तंवर बीकानेर के लाडले सपूत और सांस्कृतिक दूत के रूप में प्रदेश और देश में बीकानेर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को नए आयाम देने में सफल हुए है।

कमल रंगा ने कहा कि दामोदर तंवर नगर की ऐसी प्रतिभा है, जिसके पास हमारे पारम्परिक एवं देशी और सम्पूर्ण भारतीय वादन और गायन परंपरा के इनस्ट्रूमेंट की एक सम्पूर्ण लाइब्रेरी है। लोककलाकार मदन जैरी ने कहा कि दामोदर तंवर युवा पीढ़ी को इस कला से प्रशिक्षित कर रहे है। दामोदर तंवर को सम्मान स्वरूप माला, अर्पणा, शॉल, साफा, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान-पत्र अतिथियों द्वारा अर्पित किया गया। दामोदर तंवर ने कहा कि मेरे को अपने नगर की प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मान मिलना महत्वपूर्ण है। जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। प्रारंभ में सभी का स्वागत संस्था के सचिव राजेश रंगा ने करते हुए कहा कि संस्था एवं ट्रस्ट द्वारा ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान कर हम गौरव का अनुभव तो करते ही हैं, और ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज का दायित्व भी है। कार्यक्रम का संचालन हनुमान आचार्य ने किया।

कार्यक्रम प्रभारी आशानन्द कल्ला ने दामोदर तंवर के जीवन के कई अनछुए प्रसंग साझा किए। सम्मान समारोह में गोपाल थानवी, घनु तांत्रिक, आशीष रंगा, भवानी सिंह, तोलाराम सारण, कार्तिक मोदी, अख्तर अली, अशोक शर्मा, सुनील व्यास, नवनीत व्यास, घनश्याम ओझा, प्रवीण ठाकुर, रवीन्द्र व्यास सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता निभाई। आभार रविन्द्र व्यास ने ज्ञापित किया।

Click to listen highlighted text!