Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

कोचिंग स्टूडेंट बाथरुम में नहाने गया था, मौत

अभिनव न्यूज
कोटा।
कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक और स्टूडेंट की संदिग्ध माैत का मामला सामने आया है। मामला शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग का है। स्टूडेंट अपने कमरे में बने बाथरुम में अचेत हालत में मिला था। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार परितोष कोहिरी पश्चिम बंगाल के कुरोलिया का निवासी था। जो कोटा में महावीर नगर द्वितीय इलाके में रहता था। एक निजी कोचिंग से नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था। फिलहाल मौत के कारण सामने नहीं आए हैं। मकान मालिक विशाल ने बताया- पारितोष 3-4 महीने पहले ही उनके यहां रहने आया था। रूम पार्टनर के साथ रहता था।

सुबह कोचिंग जाने के लिए तैयार हो रहा था। बाथरुम में नहाने गया। इस दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर गया। रूम पाटर्नर ने इसकी सूचना दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया।

Click to listen highlighted text!