


अभिनव न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई। जिसके शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार हत्या व आम्र्स एक्ट के मामले में सजायाफ्ता कैदी जसरासर निवासी राजाराम बीछवाल स्थित खुला शिविर में कारावास की सजा भुगत रहा था।
जिसकी पांच जुलाई शाम करीब सवा छह बजे के आसपास तबीयत खराब होने पर बेहोश हो गया। जिसे कारागृह जाप्ता के साथ पीबीएम हॉस्पिटल ले जा गया, जहां 6:40 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में केन्द्रीय कारागृह बीकानेर के उप कारापाल देवांक शर्मा ने सदर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।