यूपी के हाथरस के हाथिया गांव के 17 साल के युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। जो पिछले करीब 10 साल से अलवर मंडी मोड़ पर पपीता बेचने का काम करता था। शनिवार देर शाम को बख्तल की चौकी की तरफ जाते समय ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। ऑटो में सवार वसीम पुत्र अयूब खान की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार काे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
4 भाई, चारों मजदूरी व दुकान चला रहे
वसीमा के पिता अयूब नेे बताया कि उसका बेटा यहां मन्नका में किराए का कमरा लेकर रहता था। शनिवार को अलवर शहर बंद था। इस कारण वसीम अपना कुछ पैसा लेने के लिए एमआईए की तरफ जा रहा था। वह एक ऑटो में सवार था। इस रोड पर ऑटो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण वसीम गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर आया गया। जहां डॉक्टर ने जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय ही वसीम ने दम तोड़ दिया।
रविवार सुबह पोस्टमार्टम
रविवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि उनका परिवार कई साल से मन्नका में रहता है। लेकिन वसीम काअंतिम संस्कार उनके गांव में किया जाएगा।